छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार दो लोगों की सड़क हादसे में मौत - रायपुर में सड़क हादसा

रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है, वहीं एक घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in raipur
रायपुर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 9, 2020, 11:38 AM IST

रायपुर: सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर यहां हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना सिलतरा चौकी क्षेत्र के सांकरा स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास की है. यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रायपुर में सड़क हादसा

वाहन चालक फरार

बाइक को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया है. दोनों मृतक बिलासपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं और वे उरला स्थित गोदावरी इस्पात में काम करते थे. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

पढ़ें:कांकेर: कोयलीबेड़ा कैंप में बीएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

ABOUT THE AUTHOR

...view details