रायपुर:राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र उरला में एक हादसा हो गया है. यह हादसा ग्रेविटी 2 स्टील फैक्ट्री में हुआ है, जिसमें क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ है जब गरम सरिया को क्रेन के माध्यम से पानी की टंकी में उतारा जा रहा था. इसी दौरान सरिया पानी में गिर गया. पानी के छींटे क्रेन चालक पर पड़ा तो वह क्रेन से नीचे टंकी पर गिर गया. टंकी में गरम पानी होने की वजह से झुलस गया. जिससे उसकी मौत हो गई है.
रायपुर के स्टील फैक्ट्री में हादसा, क्रेन ऑपरेटर की मौत - क्रेन ऑपरेटर की मौत
रायपुर के उरला में स्थित ग्रेविटी 2 स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. भट्टी फटने से 1 क्रेन ऑपरेटर की मौत, 2 गंभीर घायल. क्रेन ऑपरेटर कुलदीप गुप्ता की मौत हो गई. सुबह 3 से 4 बजे हादसा हुआ. उरला थाना इलाके का मामला है.
कोरबा में प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष, बांकीमोंगरा में युवक की हत्या
अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत:राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के ग्रेविटी 2 स्टील फैक्ट्री में हादसा हो गया है. इसमें क्रेन ऑपरेटर कुलदीप गुप्ता की मौत हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 3 से 4 बजे हुई है. ऑपरेटर सरिया को पानी की टंकी में डाल रहा था. इसी दौरान सरिया अचानक गिर गया. पानी की टंकी में गरम सरिया के गिरने से पानी का छींटा ऑपरेटर पर पड़ा तो वह टंकी में ही गिर गया. हादसे के बाद आनन फानन में ऑपरेटर को अस्पताल लेकर गए. उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही 2 से 3 मजदूर के घायल होने की भी खबर है.
जांच में जुटी पुलिस:उरला पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले घायल ऑपरेटर को अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.