रायपुर: ईओडब्ल्यू/एसीबी के निदेशक आरिफ शेख के निर्देश पर एसीबी यूनिट अंबिकापुर, जगदलपुर एवं रायपुर की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले चार अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है.
एसीबी ने 4 आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा केस 1
प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके द्वारा नाले में पुलिया का निर्माण कराया गया था. प्रार्थी ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में हुए खर्च के भुगतान के लिए विनय गुप्ता, सीईओ, जनपद पंचायत, रामचन्द्रपुर, जिला बलरामपुर के द्वारा 1 लाख रुपये की मांग की गई. प्रार्थी की शिकायत का सत्यापन कर एसीबी अंबिकापुर की यूनिट ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी विनय गुप्ता को प्रथम किश्त में 60 हजार रुपये नकद लेते पकड़ा है.
एसीबी ने 4 आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा केस 2 प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि सीसी रोड निर्माण कार्य के मूल्यांकन और सत्यापन के लिए आरोपी सुनील कुमार अग्रवाल, उप अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सिमगा, जिला बलौदाबाजार के द्वारा 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई है. शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की रायपुर यूनिट द्वारा आज ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को जनपद पंचायत कार्यालय, सिमगा में 12 हजार रुपये नकद रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है.
केस 3 प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि आरोपी प्रमोद गुप्ता सहायक ग्रेड 2, कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, बतौली, जिला सरगुजा के द्वारा उसके सातवे वेतनमान के एरियर की राशि को निकालने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की है. शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की अंबिकापुर यूनिट ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को 10 हजार रुपये नकद लेते पकड़ा गया है.
केस 4 प्रार्थी नेएसीबी में शिकायत की थी कि आरोपी किशोर कुमार मेश्राम, सहायक ग्रेड 3, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर ने उसको अन्य शाला में संलग्नीकरण के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है. शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की जगदलपुर यूनिट ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को 10 हजार रुपये नकद लेते पकड़ा गया. उपयुक्त चारों आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.