रायपुर:IPS जीपी सिंह के ठिकानों पर गुरुवार से शुरू हुई ACB की कार्रवाई शनिवार देर रात तक जारी रही. इसके बाद ACB की टीम IPS जीपी सिंह के घर से वापस लौट गई. तीसरे दिन की कार्रवाई में 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है. 2 किलो सोना समेत 16 लाख रुपये कैश भी बरामद किए गए. इससे पहले शुक्रवार को ACB ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति का खुलासा किया था. ACB जल्द पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.
IPS जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई
छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया था जब अपने ही पूर्व अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और EOW ने कार्रवाई शुरू कर दी. छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS गुरजिंदर पाल सिंह पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर समेत 15 अन्य ठिकानों पर छापा मारा. जिनमें उनके कई करीबी भी शामिल थे. ACB और EOW की टीम गुरुवार सुबह 6 बजे IPS जीपी सिंह के घर पहुंची. इसके साथ ही उनके अलग-अलग 15 ठिकानों पर भी छापा मारा गया. छापेमारी में सोने चांदी के जेवरात, बीमा पॉलिसी, इन्वेस्टमेंट के कागजात सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. इनमें करोड़ों रुपए के लेनदेन का भी उल्लेख किया गया है.