छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ACB का खुलासा, IPS जीपी सिंह के पास से 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, 2 किलो सोना, 16 लाख रुपये कैश बरामद

IPS जीपी सिंह के रायपुर सहित 15 और ठिकानों पर ACB और EOW की कार्रवाई में अब तक 10 करोड़ की संपत्ति, 2 किलो सोना और 16 लाख रुपये कैश का खुलासा हुआ है. तीन दिन चली कार्रवाई के बाद ACB शनिवार देर रात जीपी सिंह के घर से लौट गई. ACB के निदेशक आरिफ शेख ने इसकी पुष्टि की हैं. संपत्ति की गणना अब भी जारी है.

acb-disclosure-property-worth-more-than-10-crores-recovered-from-ips-gp-singh
IPS जीपी सिंह

By

Published : Jul 4, 2021, 7:58 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 9:55 AM IST

रायपुर:IPS जीपी सिंह के ठिकानों पर गुरुवार से शुरू हुई ACB की कार्रवाई शनिवार देर रात तक जारी रही. इसके बाद ACB की टीम IPS जीपी सिंह के घर से वापस लौट गई. तीसरे दिन की कार्रवाई में 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है. 2 किलो सोना समेत 16 लाख रुपये कैश भी बरामद किए गए. इससे पहले शुक्रवार को ACB ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति का खुलासा किया था. ACB जल्द पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

IPS जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई

छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया था जब अपने ही पूर्व अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और EOW ने कार्रवाई शुरू कर दी. छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS गुरजिंदर पाल सिंह पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर समेत 15 अन्य ठिकानों पर छापा मारा. जिनमें उनके कई करीबी भी शामिल थे. ACB और EOW की टीम गुरुवार सुबह 6 बजे IPS जीपी सिंह के घर पहुंची. इसके साथ ही उनके अलग-अलग 15 ठिकानों पर भी छापा मारा गया. छापेमारी में सोने चांदी के जेवरात, बीमा पॉलिसी, इन्वेस्टमेंट के कागजात सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. इनमें करोड़ों रुपए के लेनदेन का भी उल्लेख किया गया है.

IPS गुरजिंदर पाल सिंह के घर समेत 10 ठिकानों पर ACB का छापा

कब क्या-क्या हुआ

  • गुरुवार सुबह 6 बजे ACB और EOW की टीम IPS के घर पहुंची.
  • रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में भी IPS जीपी सिंह के ठिकानों पर धावा बोला गया.
  • गुरुवार शाम तक जांच के बाद IPS पर FIR दर्ज की गई.
  • शुक्रवार को 5 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ.
  • शनिवार को 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा.

आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई पर क्या कहा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ?

1994 बैच के IPS हैं जीपी सिंह

गुरजिंदर पाल सिंह 1994 बैच के IPS हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में SP भी रह चुके हैं. इसके अलावा बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के IGP भी रह चुके हैं. जीपी सिंह EOW और एंटी करप्शन ब्यूरो के मुखिया भी रह चुके हैं. सरकार ने उन्हें ACB से हटाकर पुलिस अकादमी में पदस्थ किया था.

Last Updated : Jul 4, 2021, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details