छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

परीक्षा शुल्क में कटौती को लेकर PRSU के खिलाफ प्रदर्शन करेगा ABVP - ऑनलाइन परीक्षा

परीक्षा शुल्क में कटौती (reduction in exam fee) देने और लेट फीस पर रोक लगाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) शुक्रवार को प्रदर्शन करेगा. कार्यकर्ता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) प्रबंधन के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे.

pandit ravi shankar shukla university
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

By

Published : May 28, 2021, 10:46 AM IST

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (pandit ravi shankar shukla university) की ओर से लेट फीस के नाम से वसूली पर रोक लगाने और परीक्षा शुल्क में 50% की कटौती (reduction in exam fee) की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) शुक्रवार को प्रदर्शन करेगा.

यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

ABVP के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री विभोर ठाकुर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से सभी वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले डेढ़ महीने से छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन (Lockdown in Chhattisgarh) की स्थिति है. इसे देखते हुए हाल ही में कोरोना महामारी की वजह से विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा (online exams) कराने का फैसला लिया था. लेकिन विश्विद्यालय छात्रों से बहुत ज्यादा परीक्षा शुल्क (exam fee) और लेट फीस ले रहा है.

बालोद में राहत पैकेज की मांग को लेकर सेन समाज ने घरों के बाहर दिया धरना

12.30 बजे करेंगे प्रदर्शन

विभोर ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह सभी वर्ग की आर्थिक स्तिथि खराब है. ऐसे में विश्विद्यालय की ओर से परीक्षा शुल्क और लेट फीस लेना सही नहीं है. जबकि परीक्षा भी ऑनलाइन हो रही है. इसके साथ ही कई छात्र परीक्षा फॉर्म भी नहीं भर पाए हैं. विश्विद्यालय ने पोर्टल भी बंद कर दिया है. इन सभी मांगो को लेकर शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे ABVP कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करेगा.

लॉकडाउन ने तोड़ी कमर

छत्तीसगढ़ में अब भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि पहले के मुकाबले प्रदेश को राहत मिली है. लेकिन लॉकडाउन ने सभी की आर्थिक स्थिति पर असर डाला है. ऐसे में कुछ लोगों को फीस भरने में परेशानी हो सकती है. इन्ही सारी मांगो को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details