रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (pandit ravi shankar shukla university) की ओर से लेट फीस के नाम से वसूली पर रोक लगाने और परीक्षा शुल्क में 50% की कटौती (reduction in exam fee) की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) शुक्रवार को प्रदर्शन करेगा.
यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
ABVP के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री विभोर ठाकुर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से सभी वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले डेढ़ महीने से छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन (Lockdown in Chhattisgarh) की स्थिति है. इसे देखते हुए हाल ही में कोरोना महामारी की वजह से विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा (online exams) कराने का फैसला लिया था. लेकिन विश्विद्यालय छात्रों से बहुत ज्यादा परीक्षा शुल्क (exam fee) और लेट फीस ले रहा है.
बालोद में राहत पैकेज की मांग को लेकर सेन समाज ने घरों के बाहर दिया धरना