छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: GGU झड़प को लेकर ABVP ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन - memorandum to the Governor for GGU campus skirmish

पिछले दिनों बिलासपुर के GGU कैंपस में जो घटना हुई है, उनके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

ABVP ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
ABVP ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 25, 2020, 11:48 PM IST

रायपुर: बिलासपुर में हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट को लेकर राजधानी कलेक्ट्रेट कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ABVP का कहना है कि हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ABVP ने 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABVP ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
ABVP ने कहा कि पिछले दिनों बिलासपुर के GGU कैंपस में जो घटना हुई है, उनके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. पदाधिकारियों ने आरोप लगाए हैं कि बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन के दौरान कुछ लोगों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है. मारपीट में ABVP के पूर्व प्रदेश मंत्री सनी केसरी सहित 5 कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं.

पुलिस कार्रवाई पर आरोप

ABVP के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. शुभम ने कहा कि स्थानीय पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही साथ ही किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details