छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अंतर विश्वविद्यालय जूडो खेल प्रतियोगिता में ABVP के छात्रों का हंगामा - हरिशंकर कॉलेज में हंगामा

रायपुर में ABVP के छात्रों ने अंतर विश्वविद्यालय जूडो खेल प्रतियोगिता के दौरान जमकर हंगामा किया है. छात्रों के प्रदर्शन के बाद खेल को स्थगित कर दिया गया है.

प्रदर्शन करते छात्र

By

Published : Nov 12, 2019, 11:16 AM IST

रायपुर: हरिशंकर कॉलेज में अंतर विश्वविद्यालय जूडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अलग-अलग जिलों से प्रतिभागी इस खेल में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान अव्यवस्था को देखते हुए ABVP के छात्रों ने हंगामा कर दिया. छात्रों के प्रदर्शन के बाद खेल को स्थगित कर दिया गया है. जिसे बाद में दोबारा आयोजित किया जाएगा.

छात्रों ने बताया कि यह खेल पहले भाटापारा शासकीय गजानन अग्रवाल महाविद्यालय में होना था, लेकिन विश्वविद्यालय ने किसी कारणवश यह खेल हरिशंकर कॉलेज में तय किया. जबकि वहां इस खेल के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है.

  • एबीवीपी कार्यकर्ता अमन यादव ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए कॉलेज में न तो मैट की व्यवस्था है और न ही खिलाड़ियों के लिए फर्स्ट एड बॉक्स रखा गया है.
  • इसके अलावा ऐसे निर्णायक को भेजा गया है, जिनके पास खेल से संबंधित किसी तरह की कोई योग्यता नहीं है.

छात्र-छात्राओं का कहना है उन्हें हर साल इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि जूडो के खेल को रविशंकर विश्वविद्यालय ने विवादित बना रखा है. वहीं इस मामले में कॉलेत प्रबंधन का कहना है कि मैट की व्यवस्था नहीं होने की सूचना यूनिवर्सिटी को दी गई थी. बावजूद इसके यूनिवर्सिटी से प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कहा गया था. कॉलेज में हुए विवाद के बाद खेल को स्थगित कर दिया गया है जिसे दोबारा आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details