रायपुर: रायपुर की सड़कों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तहत सीजीपीएससी परीक्षा में स्कैम का आरोप बीजेपी लगातार लगा रही है. शुक्रवार को बीजेपी की स्टूडेंट इकाई एबीवीपी यानि की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हल्ला बोला. सीजीपीएससी स्कैम को लेकर एबीवीपी ने रायपुर में आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान सड़कों पर भारी हंगामा देखने को मिला. पुलिस और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली.
रायपुर पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में हाथापाई(PSC Scam): सीजीपीएससी स्कैम पर लगातार राज्य में राजनीति चरम पर है. बीजेपी बघेल सरकार पर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगा रही है. जबकि सीएम बघेल इससे जुड़े प्रूफ बीजेपी नेताओं से मांग रहे हैं ताकि घोटालेबाजों पर कार्रवाई हो सके. इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एबीवीपी के विरोध प्रदर्शन में कई छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. एबीवीपी ने इस मौके पर आक्रोश रैली निकाली थी. जैसे ही रैली सप्रे शाला के सामने पहुंची पुलिसकर्मियों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी भी हुई. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनके सदस्यों को घसीटा गया. उनके ऊपर लाठी बरसाई गई है. इस झूमाझटकी की तस्वीरें मीडिया में भी आई है. एबीवीपी के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे. उन्हें रास्ते में पुलिस ने रोक दिया.