छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, एबीवीपी ने व्यापमं का फूंका पुतला - रायपुर

एबीवीपी ने व्यापमं पर सहायक प्रयोगशाला शिक्षक भर्ती की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया

एबीवीपी ने व्यापमं का फूंका पुतला

By

Published : Aug 4, 2019, 11:54 PM IST

रायपुर:शहर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने व्यापमं की कार्यशैली से नाराज होकर व्यापमं के सलाहकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

एबीवीपी ने व्यापमं पर परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया

परीक्षा में गड़बड़ी की आंशका

छात्रों का कहना है कि '28 जुलाई को सहायक प्रयोगशाला शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें गड़बड़ी हुई है, जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया है.

एबीवीपी के विभोर सिंह ने बताया कि '28 जुलाई को जो परीक्षा आयोजित की गई थी, उसकी आंसरशीट 22 दिन पहले ही जारी कर दिया गया है और ओवरराइटिंग की गई है'.

पढ़ें : फिरोज सिद्दीकी के भाई से हो रही पूछताछ, पुलिस पर लगे ये आरोप

परीक्षा निरस्त किया जाना चाहिए

कार्यकर्ताओं का कहना है कि 'मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए या फिर परीक्षा को निरस्त किया जाना चाहिए. यदि मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो आगामी दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details