रायपुर: राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में बुधवार की शाम ABVP और कॉलेज छात्र-छात्राओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का स्वागत किया. विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से अपना समर्थन जताया.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी और उसके समर्थक जहां इस कानून को ऐतिहासिक फैसला बता रहें है वहीं विपक्ष, मुस्लिम संगठन और कई विश्वविद्यालय के छात्र बिल का विरोध कर रहे हैं.
दरअसल, पिछले हफ्ते नागरिकता संशोधन कानून 2019, राज्यसभा में पारित हुआ था. जिसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान समेत आसपास के देशों से भारत में आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध,जैन,पारसी धर्म के लोगों को नागरिकता दी जाएगी. वहीं मुस्लिम धर्म के लोगों को नागरिकता नहीं दी जाएगी.