छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

50 लाख की लूट के मुख्य आरोपी अज्जू कश्यप ने किया सरेंडर

रायपुर पुलिस के सामने अनाज कारोबारी से लूट के फरार आरोपी अज्जू कश्यप ने सरेंडर किया. बाकी 14 साथियों को पुलिस तीन दिन पहले गिरफ्तार कर चुकी है. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Main accused Ajju Kashyap
मुख्य आरोपी अज्जू कश्यप

By

Published : May 25, 2022, 11:38 AM IST

रायपुर:अनाज कारोबारी से 50 लाख की डकैती के मामले में फरार आरोपी अज्जू कश्यप ने सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है. इससे पहले पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वारदात के बाद से फरार चल रहे अज्जू पुलिस से पहले मीडिया के सामने आया और डकैती की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. 50 लाख की डकैती मामले में अज्जू ही फरार था. बाकी 14 साथियों को पुलिस तीन दिन पहले गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:रायपुर के माना में व्यापारी से 50 लाख रुपए की लूट, अनाज कारोबारी घायल, 6 बाइक में 9 लुटेरे शामिल

डकैती के बाद 55 हजार की शॉपिंग:पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद से अज्जू फरार था. मुख्य आरोपी देवेंद्र का अज्जू दोस्त है. देवेंद्र के कहने पर वह इस डकैती में शामिल हुआ. घटना को अंजाम देने के बाद अज्जू को लगभग साढ़े तीन लाख रुपये मिले. जिसमें अज्जू ने डेढ़ लाख अपनी मां को दिए. वही 55 हजार उसने कपड़े और दूसरी चीजों की खरीदारी में उड़ा दिए. इसके बाद अज्जू ट्रेन से हरियाणा चला गया था. पड़ोसियों ने अखबार के माध्यम से उसके परिजनों को डकैती की जानकारी दी, तो उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई. तत्काल उसे आत्मसमर्पण करने को कहा. इसके बाद अज्जू ने एक निजी मीडिया चैनल पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.

आंखों में मिर्च डालने का मिला था काम :अज्जू 16 मई की वारदात में शामिल था. उसे व्यापारी की आंखों में मिर्ची छिड़कने का काम दिया गया था. व्यापारी के दुकान से निकलते ही अज्जू अपनी बाइक पर अन्य साथियों के साथ उसका पीछा करने लगा. पिछली सीट पर उसका एक और साथ भी बैठा था. साथी ने कारोबारी पर हमला करके उसे गिरा दिया और अज्जू केस वाला बैग लेकर भाग गया. सभी बदमाश अभनपुर के पास मिले और रुपए बांटकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि अज्जू इससे पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुका है, लेकिन कभी पकड़ा नहीं गया था. मोबाइल और पैसे लूटकर अज्जू अपने साथियों को पार्टी देता था.


पुलिस ने कारोबारी को भेजा नोटिस:टैगोर नगर निवासी पीड़ित अनाज कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल के साथ 16 मई को डकैती हुई थी. कुल 50 लाख रुपये लेकर पीड़ित अपने घर लौट रहा था. तब डकैतों ने उन पर हमला कर रुपए लूट लिए थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में 15 से 20 लाख रुपए होना बताया है. पुलिस ने प्रकरण में अब तक करीब 14 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. वहीं अज्जू ने साढ़े तीन लाख रखने की बात कह रहा है. इस हिसाब करीब 18 लाख रुपये हो रहे हैं. ऐसे में पीड़ित और आरोपियों के बयान को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. जिसके बाद पुलिस ने कारोबारी को नोटिस देकर 50 लाख रुपए का हिसाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details