छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Monsoon in Chhattisgarh: आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, अब तक 526.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज - Today it is raining in many districts of chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश लगातार जारी है. आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं अगर औसत वर्षा की बात करें, तो 28 जुलाई तक प्रदेश में 526.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश सुकमा और सबसे कम बारिश बालोद में रिकॉर्ड की गई है.

about-526-mm-of-average-rainfall-recorded-in-chhattisgarh-till-28-july
छत्तीसगढ़ में अब तक करीब 526 मिमी औसत वर्षा दर्ज

By

Published : Jul 29, 2021, 7:39 AM IST

रायपुर: राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 28 जुलाई तक 526.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 843.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 358.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

मिनीमाता हसदेव बांगो बांध को मरम्मत की जरूरत, फाइलों में अटकी मंजूरी

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 465.6 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 419.8 मिमी, कोण्डागांव में 492.6 मिमी, कांकेर में 421.2 मिमी, नारायणपुर में 613.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 471 और बीजापुर में 595.9 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

धमतरी में बारिश से सड़कें हुई बदहाल, राहगीर बेहाल, फिर भी बेफिक्र हैं जिम्मेदार

1 जून से 28 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिले औसत बारिश
सुकमा 843.4 मिमी
सरगुजा 387.1 मिमी
सूरजपुर 567.7 मिमी
बलरामपुर 468.2 मिमी
जशपुर 496.5 मिमी
कोरिया 486.2 मिमी
रायपुर 465.6 मिमी
बलौदाबाजार 599.8 मिमी
गरियाबंद 451.5 मिमी
महासमुंद 451.6 मिमी
धमतरी 423.3 मिमी
बिलासपुर 624.4 मिमी
मुंगेली 584.2 मिमी
रायगढ़ 480.1 मिमी
जांजगीर चांपा 602.0 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 601.1 मिमी
दुर्ग 474.1 मिमी
कबीरधाम 475.6 मिमी
राजनांदगांव 384.1 मिमी
बालोद 358.6 मिमी
बेमेतरा 681.8 मिमी
बस्तर 419.8 मिमी
कोंडागांव 492.6 मिमी
कांकेर 421.2 मिमी
नारायणपुर 613.7 मिमी
कोरबा 812.6 मिमी
बीजापुर 595.9 मिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details