Monsoon in Chhattisgarh: आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, अब तक 526.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज - Today it is raining in many districts of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश लगातार जारी है. आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं अगर औसत वर्षा की बात करें, तो 28 जुलाई तक प्रदेश में 526.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश सुकमा और सबसे कम बारिश बालोद में रिकॉर्ड की गई है.
छत्तीसगढ़ में अब तक करीब 526 मिमी औसत वर्षा दर्ज
By
Published : Jul 29, 2021, 7:39 AM IST
रायपुर: राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 28 जुलाई तक 526.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 843.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 358.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
राजधानी रायपुर में अब तक 465.6 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 419.8 मिमी, कोण्डागांव में 492.6 मिमी, कांकेर में 421.2 मिमी, नारायणपुर में 613.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 471 और बीजापुर में 595.9 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.