अभनपुर/रायपुर:ग्राम पंचायत सुंदरकेरा में जनप्रतिनिधियों के कार्यवाहक सरपंच न होने से अभनपुर जनपद पंचायत के ग्रामीण खासा परेशान हैं.
जन प्रतिनिधियों के कोई कार्यवाहक सरपंच न होने पर ग्रामीण परेशान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सुंदरकेरा में सरपंच, उपसरपंच, सचिव और कुछ जनप्रतिनिधियों पर मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार में दोषी पाए गए है, जिन पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत कार्रवाई हुई है.
पढ़ें- PCC की नई टीम को लेकर दिल्ली में आला नेताओं से मिलेंगे सीएम बघेल
अभी तक जनपद पंचायत अभनपुर के CEO शीतल बंसल की ओर से जनप्रतिनिधियों के कार्यवाहक सरपंच नहीं चुना गया है, जिससे ग्रामीणों का काम रुका हुआ है. इसके चलते ग्रामीण परेशान हैं. वहीं ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी लेने जब हम पहुंचे तो उन्होंने खुद कन्फ्यूज होने की बात कही.