रायपुर:नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने और सरपंच-पंच के हस्ताक्षर युक्त लेटर पैड का गलत तरीके से उपयोग करने वाले आरोपी को अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि आरोपी देवचरण टंडन ने शिकायतकर्ता उत्तम ढीढी को नगरीय निकाय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 8 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने अभनपुर थाने में 16 अक्टूबर 2019 को दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता उत्तम ढीढी की रिपोर्ट पर आरोपी देवचरण टंडन के खिलाफ अभनपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी केस दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था.
अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि 23 सितंबर 2019 को भी आरोपी देवचरण टंडन ने कोलर गांव में गुरूघासीदास शिक्षा संस्थान के लिए जमीन आवंटन कराने के लिए सरपंच और पंच के हस्ताक्षर युक्त लेटर पैड का गलत तरीके से उपयोग किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सरपंच और पंच के हस्ताक्षर युक्त लेटर पैड के माध्यम से रायपुर कलेक्टर से कोलर गांव में स्थित 10 एकड़ शासकीय घास भूमि की मांग की थी, जिस संबंध में तत्कालीन सरपंच सरिता साहू ने आरोपी के खिलाफ अभनपुर थाने में ही लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस केस में भी अभनपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज किया था. साथ ही लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी.
नाम बदलकर रायपुर में रह रहा था आरोपी