Abhanpur Kidnapping Case: अपहरण के प्रयास मामले में पुलिस को मिली सफलता, तीन आरोपी गिरफ्तार
Abhanpur Kidnapping Case रायपुर के अभनपुर पुलिस को अपहरण की कोशिश करने के मामले में सफलता मिली है. सोमवार को अभनपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों ने 8 मई 2023 को एक व्यक्ति का अपहरण करने की कोशिश की थी. लेकिन आरोपी इस योजना में नाकाम रहे थे.
अपहरण के प्रयास मामले में तीन गिरफ्तार
By
Published : Jul 11, 2023, 10:01 AM IST
रायपुर: राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना पुलिस ने अपहरण की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. 8 मई 2023 पीड़ित रूपल चंद्राकर का आरोपियों ने अपहरण करने की कोशिश की थी. लेकिन आरोपी इस योजना में नाकाम रहे थे. फिरौती के लिए आरोपियों ने अपहरण की योजना बनाई थी. पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने केबाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
पुलिस के हत्थे चढ़े अपहरणकर्ता: अभनपुर थाना पुलिस ने अपहरण की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए कार, लोहे की रॉड और चाकू को बरामद कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ अभनपुर थाना में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला: पीड़ित रूपल चंद्राकर रायपुर सीएसईबी विभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर गुढ़ियारी रायपुर में पदस्थ है. उन्होंने अभनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह 8 मई 2023 को अपने गांव में मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. तभी सरगुदीया तालाब के पास सुबह लगभग 5 बजे के आसपास पीड़ित के पीछे सफेद रंग की कार आकर रूकी. कार सवार तीन लोग नकाब लगाए हुए थे और उन्होंने रूपल को पकड़ने की कोशिश की. जिसके बाद पीड़ित जोर जोर से चिल्लाने लगा. जिससे अपहरण की कोशिश करने वाले अज्ञात आरोपी वहां से फरार हो गए. कार के नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा हुआ था, जिसके कारण नंबर प्लेट ठीक से दिखाई नहीं पड़ रहा था. अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी.
"घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अभनपुर थाना पुलिस ने जांछ शुरु की. पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी मधुकर सिन्हा को हिरासत में लेकर से कड़ाई से पूछताछ की. तब उसने अपने साथी अजय उर्फ पिंटू नेताम और टेकराम धीवर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की." - शील आदित्य सिंह, थाना प्रभारी, अभनपुर
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने किया खुलासा: आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपहरण की साजिश का खुलासा किया है. पैसों की जरूरत होने के कारण तीनों आरोपियों ने मिलकर रूपल चंद्राकर के अपहरण की योजना बनाई थी. रूपल चंद्राकर एक बड़े किसान होने के साथ ही विद्युत विभाग में अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं. जिससे अच्छी रकम की डिमांड करने का आरोपी प्लान कर रहे थे. अपहरण के तीनों आरोपी अभनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.