रायपुर : छत्तीसगढ़ की मशहूर 14 साल की बाल कलाकार आरू साहू को इन दिनों सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है इसके साथ ही उन्हें कुछ समूह द्वारा धमकियां और बॉयकॉट की बात कही जा रही हैं. बता दें कि हाल ही में आरू साहू ने छठ पर्व को लेकर एक भक्ति गीत गया है जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (Chhattisgarhia Kranti Sena) से जुड़े कुछ लोगों द्वारा फेसबुक आईडी पर बॉयकॉट का पोस्ट किया जा रहा ( Aaru Sahu boycotted in social media) है.
छठ गीत गाने पर बाल गायिका आरु साहू का बहिष्कार - छत्तीसगढ़ी बाल कलाकार आरु साहू
aaru sahu chhath song controversy : छत्तीसगढ़ी बाल कलाकार आरु साहू को सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरू साहू ने हाल ही में छठ माता को समर्पित एक गीत गाया है.इस गीत को लेकर छत्तीसगढ़ समाज से जुड़े लोग उनका विरोध कर रहे हैं. जिसे देखकर आरु साहू ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने छठ पर्व को लेकर गाए गए गीत पर अपनी बात रखी है.
बाल गायिका को जारी करना पड़ा वीडियो: वीडियो में आरु साहू ने कहा कि ''हमारे देश में अलग-अलग राज्य है और अलग-अलग संस्कृति है. मेरे गीतों से प्रभावित होकर लोग अपने राज्यों के लोकगीत और धार्मिक गीतों को गाने का मौका दे रहे हैं,, यह तभी संभव हो पाया जब आप सभी का आशीर्वाद मुझे मिला, सभी से मैं निवेदन करना चाहती हूं हमेशा ऐसे ही आशीर्वाद देते रहें और मुझे आगे बढ़ाएं ताकि मैं छत्तीसगढ़ महतारी के साथ-साथ हमारे देश की कला संस्कृति को दुनिया भर में फैलाऊ. और जिंदगी भर छत्तीसगढ़ महतारी छत्तीसगढ़ी भाषा संस्कृति की सेवा करू. आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है जो भी मैं कोशिश कर रही हूं, इससे अगर आप लोगों को ठेस पहुंची है तो आप मुझे अपनी बेटी और बहन समझकर क्षमा करें.."