रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया प्रदेश स्तरीय रोका-छेका अभियान के तहत आरंग विकासखण्ड पहुंचे. इस कड़ी में उन्होंने ग्राम बैहार में जनपद स्तरीय रोका-छेका अभियान की शुरुआत कर गौठान दिवस मनाया. साथ ही गौठान में पूजा-अर्चना कर फसलों और मवेशियों की सुरक्षा के लिए अभियान के तहत किसानों और ग्रामीणों से मवेशियों को निश्चित स्थान पर रखने की शपथ दिलाई.
डहरिया ने ग्रामीणों से खरीफ एवं रवि फसलों के अवशेष और पैरा को गौठान में दान करने की भी अपील की. इस मौके पर डहरिया ने गौठान परिसर में ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शेड निर्माण का भूमिपूजन किया. इसके अलावा उन्होंने आरंग विकासखण्ड के सात गांवों मेें लगभग 2 करोड़ 88 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. साथ ही सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये, नाली निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की. डहरिया ने गौठान में बादाम का पौधरोपण भी किया.
पढ़ें : रोका-छेका अभियान: मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से की बात, कहा- बहुत खुशी महसूस हो रही