छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोका-छेका अभियान फसलों और मवेशियों की सुरक्षा के पारंपरिक उपाय: डाॅ. शिवकुमार डहरिया

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने आरंग पहुंचकर रोका-छेका कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 2 करोड़ 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर लोकार्पण किया.

roka chheka program
रोका-छेका अभियान

By

Published : Jun 19, 2020, 9:51 PM IST

रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया प्रदेश स्तरीय रोका-छेका अभियान के तहत आरंग विकासखण्ड पहुंचे. इस कड़ी में उन्होंने ग्राम बैहार में जनपद स्तरीय रोका-छेका अभियान की शुरुआत कर गौठान दिवस मनाया. साथ ही गौठान में पूजा-अर्चना कर फसलों और मवेशियों की सुरक्षा के लिए अभियान के तहत किसानों और ग्रामीणों से मवेशियों को निश्चित स्थान पर रखने की शपथ दिलाई.

रोका-छेका अभियान का आरंग में जश्न

डहरिया ने ग्रामीणों से खरीफ एवं रवि फसलों के अवशेष और पैरा को गौठान में दान करने की भी अपील की. इस मौके पर डहरिया ने गौठान परिसर में ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शेड निर्माण का भूमिपूजन किया. इसके अलावा उन्होंने आरंग विकासखण्ड के सात गांवों मेें लगभग 2 करोड़ 88 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. साथ ही सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये, नाली निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की. डहरिया ने गौठान में बादाम का पौधरोपण भी किया.

पढ़ें : रोका-छेका अभियान: मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से की बात, कहा- बहुत खुशी महसूस हो रही

कई कार्यक्रमों में शामिल हुए डहरिया

नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया ने गौठान समिति और महिला स्व सहायता समूहों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने अमर ज्योति स्व सहायता समूह की महिलाओं से फल और सब्जियां, एकता महिला स्व सहायता समूह से वर्मी कम्पोष्ट खाद, गोबर से बने गमले तथा जय अम्बे महिला स्व सहायता समूह से अगरबत्ती और नहाने का साबून खरीदा. उन्होंने गौठान समिति और स्व. सहायता समूहों के सदस्यों की ओर से किये जा रहे कार्यों की सराहना की.


विकास कार्यों का भूमिपूजन

मंत्री डहरिया ने इस दौरान 2 करोड़ 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details