रायपुर बीजेपी दफ्तर के सामने सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध रायपुर: राजधानी रायपुर में भी आप ने भाजपा दफ्तर का घेराव किया है. आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. इस बीच पुलिसकर्मियों के साथ जमकर कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी हुई.
आप कार्यकता बेरिकेड्स तोड़कर भाजपा दफ्तर पहुंचे:राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. बीजेपी दफ्तर का घेराव करने पहुंची आप कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए थे, लेकिन आप के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ते हुए बीजेपी कार्यालय तक पहुंच गए. इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई है. आप के कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर बैठ गए और नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
यह भी पढ़ें:raipur protest for demand of pay discrepancy: रायपुर में महिला बाल विकास के सुपरवाइजरों का प्रदर्शन, वेतन विसंगति दूर करने की मांग
"साजिश के तहत हुई गिरफ्तारी":आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का कहना है कि "दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी साजिश के तहत की गई है. भाजपा आम आदमी पार्टी के कार्यों से डर रही है. जिस तरह से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था बदली है. गरीब तबके के बच्चों को उचित शिक्षा दी जा रही है, उससे भाजपा बौखला गई है. आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए साजिश के तहत दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई है. यदि उन्हें जल्द रिहा नहीं किया जाएगा, तो आप का प्रदर्शन इसी तरह लगातार जारी रहेगा."
यह भी पढ़ें:Raipur News: अनियमित कर्मचारी महासंघ 3 दिनों तक करने वाला था प्रदर्शन, नहीं मिली अनुमति
क्यों हुई सिसोदिया की गिरफ्तारी? :मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री हैं. उन्हें सीबीआई ने शराब नीति के मामले में गिरफ्तार किया है. खबर है कि मनीष सिसोदिया सीबीआई के सवालों का सही जवाब नहीं दे रहे हैं. साथ ही 7 मोबाइल फोन और जिस तरह से सिम कार्ड बदले गए हैं. उसके संबंध में भी वह सीबीआई का पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसी मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की है.