रायपुर:छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक पर्टियां एक्टिव हो गई हैं. आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ में अपने लिए जमीन तलाशने में लगी हुई है. आप छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरा मोर्चा बन कर उभरने का प्रयास कर रही है. आप लगातार कांग्रेस और भाजपा पर हमलावर है. आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सरहुल उत्सव के मुद्दे को कांग्रेस पर हमला बोला है.
सरहुल उत्सव के मुद्दे पर सरकार पर तंज:आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी तंज कसते हुए कहा कि "भाजपा और कांग्रेस केवल भोले भाले आदिवासियों का शोषण कर रही है. गांवों की तस्वीर बस फोटो और पोस्टर ही बदली है, लेकिन वास्तव में कोई भी विकास नहीं आया है. कांग्रेस की सरकार सरहुल उत्सव में पर्यावरण बचाने के लिए अभियान चला रही है, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस हसदेव अभ्यारण्य को पूंजीपतियों के हवाले कर उन्हें छल रही है."