Chhattisgarh Election 2023: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 33 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, पंडरिया और बिलासपुर से महिला उम्मीदवार को टिकट - छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी
Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए पार्टियां अपने प्रत्याशी उतार रही है. आम आदमी पार्टी ने 33 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने 85 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. कांग्रेस ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
रायपुर\दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 33 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इन 33 सीटों में से सिर्फ दो सीट पर महिला प्रत्याशियों को उतारा गया है. ये दो सीट पंडरिया और बिलासपुर है. पंडरिया सीट से कांग्रेस की ममता चंद्राकर विधायक हैं. भाजपा ने अभी इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. बिलासपुर विधानसभा से कांग्रेस के शैलैष पांडेय विधायक है. बीजेपी ने अमर अग्रवाल को बिलासपुर से टिकट दिया है.
आम आदमी पार्टी ने 33 सीटों पर उतारे सहमति:आम आदमी पार्टी ने 33 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. इससे पहले आप ने 2 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट रिलीज की थी, जिसमें 12 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था. उससे पहले सितंबर के महीने में पहली सूची जारी की गई थी. जिसमें 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ने का फैसला आम आदमी पार्टी ने किया.