Badlaw Yatra In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने निकाली "बदलाव यात्रा" - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
Badlaw Yatra In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने "बदलाव यात्रा" निकाली है. इस यात्रा की शुरुआत रायगढ़ से की गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को लेकर आप बघेल सरकार को घेरने का प्रयास करेगी.
आम आदमी पार्टी
By
Published : Jul 16, 2023, 6:13 PM IST
आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा
रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. प्रदेश में दो प्रमुख पार्टियों के बीच ही लड़ाई दिख रही है. भाजपा और कांग्रेस लगातार हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेरते हैं. हालांकि इस बीच तीसरी पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी खुद को पेश कर रही है. हर मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने के साथ विरोध प्रदर्शन में भी आप हिस्सा ले रही है. ऐसे में रविवार से आम आदमी बाद सत्ता में बदलाव की मंशा से "बदलाव यात्रा" की शुरुआत कर चुकी है.
इस "बदलाव यात्रा" की शुरुआत रायगढ़ से की गई है. यात्रा शुरू करने से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता की गई. छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी और पंजाब के साहनेवाल विधायक हरदीप मुंडिया ने रायपुर में प्रेसवार्ता की. वार्ता के दौरान हरदीप मुंडिया ने कई जानकारियां दी.
प्रदेश प्रभारी करेंगे यात्रा की शुरुआत:हरदीप मुंडिया ने बताया कि, "छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी रविवार से "बदलाव यात्रा" की शुरुआत करने जा रही है. आने वाले दिनों में सभी जिलों से यह यात्रा निकाली जाएगी. प्रदेश प्रभारी संजीव झा रायगढ़ से बदलाव यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह यात्रा हर विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी. छत्तीसगढ़ जनता से आप जुड़ रही है. छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है. इसलिए सभी लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. आने वाला विधानसभा चुनाव में ये मजबूती के साथ लड़ेंगे."
इन मुद्दों पर आप का फोकस: बता दें कि आम आदमी पार्टी, शिक्षा, रोजगार के मुद्दों के साथ किसान के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगी. प्रदेश में इन दिनों लगातार बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसका पूरा फायदा छत्तीसगढ़ में विपक्षी चुनावी प्रचार के दौरान उठाएंगे.