रायपुर: राजधानी के बुढ़ा पारा धरना स्थल पर आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी को लेकर जो कमेटी बनाई है वो महज एक खानापूर्ति है.
कोमल हुपेंडी का कहना है कि कमेटी जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है. शराबबंदी के लिए एक समिति बना दी गयी है, लेकिन वह अभी तक क्या काम कर रही है इस पर कोई प्रोग्रेसिव रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है.
भूपेश सरकार आम आदमी पार्टी के साथ कर रही सौतेला व्यवहार
मामले में आम आदमी पार्टी का कहना है कि पूर्व की भाजपा सरकार ने नशे के कारोबार को फैलाया है. आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले राजनीतिक बंदिशों को तोड़ते हुए पूर्ण शराबबंदी की बात कही और प्रदेश में सबसे पहले जनता की मंशा को देखते हुए जगह-जगह प्रदर्शन किया था. वहीं सरकार अब आम आदमी पार्टी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिससे यह साबित हो रहा है कि ये केवल प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रही है.
आदमी पार्टी पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी
वहीं आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि प्रदेश में जल्द शराबबंदी नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी, जिसमें हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे.