छत्तीसगढ़ आएंगे केजरीवाल, एक्टिव मोड में आई आप के निशाने पर भूपेश सरकार - विधानसभा चुनाव 2018
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया मंगलवार को रायपुर पहुंचे. पत्रकार वार्ता के दौरान हरदीप सिंह मुंडिया ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ के लोग भूपेश सरकार से बहुत दुखी हैं.
हरदीप सिंह मुंडिया
By
Published : Jun 6, 2023, 6:05 PM IST
हरदीप सिंह मुंडिया ने सीएम भूपेश पर साधा निशाना
रायपुर:छत्तीसगढ़ में 2 जुलाई को आम आदमी पार्टी बिलासपुर में बड़ी रैली करने जा रही है. इस रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया भी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. मंगलवार को हरदीप सिंह मुंडिया ने पत्रकार वार्ता लिया और राज्य की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है.
"प्रदेश के हर वर्ग के युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं. लोगों का लगातार हमारे ऊपर भरोसा बढ़ रहा है. चारों सहप्रभारी बूथ स्तर पर पकड़ बनाने में जुटे हुए है. जिसके लिए लगातार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे रहे हैं. बैठकों का दौर लगातार जारी है." -हरदीप सिंह मुंडिया
"प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है":हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी-कांग्रेस से निराश हो गई है. आम आदमी पार्टी की तरफ लोग आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. हमारे साथ बड़े पैमाने पर लोग जुड़ रहे हैं. हमने जमीनी स्तर पर जो देखा, उससे संकेत मिल रहा है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. बदलाव का वक्त आ गया है. जनता अब कांग्रेस-बीजेपी की गंदी राजनीति को समझ चुकी है.
"छत्तीसगढ़ के लोग भूपेश सरकार से बहुत दुखी हैं. गांव में ना सड़कों की व्यवस्था है, ना पीने के पानी की व्यवस्था है. छत्तीसगढ़ की सरकार सिर्फ विज्ञापनों पर चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चल रहे हैं. 15 साल भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा उसी तरह कांग्रेस की सरकार भी जनता को लूटी है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने राजनीति का स्वरूप बदला है और भ्रष्टाचार का खात्मा किया है उसी तरह हम छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार का खात्मा करेंगे."-हरदीप सिंह मुंडिया
90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप:विधानसभा चुनाव 2023 में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. पिछले 7 सालों में आम आदमी पार्टी ने 2 राज्यों में सरकार बनाई है. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी कुछ आप के विधायक चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा क्षेत्रों पर जाकर दौरा कर रहे हैं और जनता की नब्ज टटोल रहे है.