छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Aaj ka Panchang: 24 फरवरी का शुभ मुहूर्त और राहुकाल, जानिए - आज का राहुकाल का समय

हिंदूओं में में मुहूर्त का खासा महत्व होता है. हिंदु धर्म के अनुयायी कोई भी शुभ कार्य शुरु करने से पहले लोग शुब मुहुर्त और राहुकाल के समय का विशेष ध्यान रखते हैं. दिनभर के 24 घंटों के दौरान कई बार शुभ और अशुभ समय आता जाता रहता है. अशुभ मुहुर्त के दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता. इसके साथ ही किसी यात्रा से भी बचना चाहिए. लेकिन जब बहुत जरूरी हो और काम को टालना संबव न हो, तो अपने ईष्ट देव की पूजा कर काम को शुरू किया जा सकता है. लेकिन काम शुरु करने से पहले एक बार जरूर शुभ मुहूर्त और राहुकाल को देख लेना चाहिए.

shubh muhurta 24 february 2023
24 फरवरी का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

By

Published : Feb 24, 2023, 5:01 AM IST

रायपुर/हैदराबाद:24 फरवरी शुक्रवार को हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह वर्ष विक्रम संवत 2079 है और शक संवत 1944 शुभकृत है. आज पंचमी तिथि रात 11 बजकर 36 मिनट तक है. अश्विनी भरणी नक्षत्र रात 3 बजकर 27 मिनट तक है. सिद्धि योग शाम 6:52 से रात 3:27 तक है. करण बवा दोपहर 12 बजकर 56 तक और करण बलवा रात 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. सूर्योदय का समय सुबह 6 बजकर 52 मिनट परव होगा और सूर्यास्त शाम 6 बजकर 27 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें:Maa Mahamaya temple of Raipur: रायपुर के मां महामाया मंदिर में क्यों बांधी जाती है नारियल, जानिए वजह

आज का शुभ मुहूर्त 24 फरवरी:24 फरवरी को ब्रह्म मुहुर्त 5:11 मिनट से 6:01 मिनट तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से लेकर 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2:29 मिनट से 3:14 मिनट तक है. वहीं निशिथ काल रात 12:9 मिनट से 12:59 तक रहेगा. 24 फरवरी की गोधूलि बेला शाम 6:15 मिनट से 6:40 मिनट तक रहेगा. शिवासरा का समय सुबह 12:31 तक है.अमृत काल 8:20 मिलट से 9:55 मिनट तक है.

यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri 2023 : ये है कलश स्थापना का सर्वोत्तम मुहूर्त, केवल 1 घंटा 9 मिनट का मौका

आज का अशुभ मुहूर्त 24 फरवरी:24 फरवरी को राहुकाल सुबह 11:09 मिनट से दोपहर 12:30 मिनट तक रहेगा. यम गंड सुबह 3:26 से 4:52 मिनट तक. वर्ज्यम रात 11:29 मिनट से रात 1:04 मिनट तक रहेगा. जबकि गुलिकी सुबह 8:17 मिनट से 09:43 मिनट तक रहेगी. दुर्मुहूर्त काल सुबह 09:09 मिनट से सुबह 9:55 मिनट तक रहेगा और दोपहर 12:57 मिनट से 1:43 मिनट तक रहेगा. विदाल योग रात 3:27 से 6:51 मिनट तक रहेगा. गंद मूल 6:52 मिनट से 6:27 मिनट तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details