रायपुर/हैदराबाद:आज 17 फरवरी शुक्रवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. विक्रम संवत 2079, शक संवत 1944 शुभकृत चल रहा है. पूर्णिमांत फागुन मास चल रहा है. कुंभ लग्न धनुराशि दोपहर 1 बजकर 48 मिनट तक. आज द्वादशी तिथि रात 11 बजकर 36 मिनट तक है. पूर्वा आषाढ़ नक्षत्र रात 8 बजकर 28 मिनट तक है. सिद्धि योग रात 11 बजकर 45 मिनट तक है. करण कौलवा दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक करण तैतिल्य रात 11 बजकर 36 मिनट तक. पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय का समय सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 6 बजकर 12 मिनट पर होगा.
Aaj Ka Rashifal 17 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
आज का शुभ मुहूर्त 17 फरवरी:17 फरवरी अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक. विजय मुहूर्त दोपहर 2:28 मिनट से 3:28 मिनट तक रहेगा. आधी रात 12:9 मिनट से 1:18 फरवरी तक निशिथ काल रहेगा. गोधूलि बेला शाम 6:10 मिनट से 6:34 मिनट तक.
Mahamaya Temple Ambikapur: सरगुजा की मां महामाया स्मरण मात्र से पूरी करती हैं मुरादें, कैसे करें प्रसन्न, जानिए
आज का अशुभ मुहूर्त 17 फरवरी:आज राहुकाल दोपहर 1: 58 मिनट से दोपहर 3: 21 मिनट तक रहेगा. यम गंड सुबह 7:02 मिनट से 8:26 मिनट तक. वर्ज्यम सुबह 7:31 मिनट से 8:57 मिनट तक रहेगा. गुलिक सुबह 9:49 मिनट से 11:12 मिनट तक. दुर्मुहूर्त काल सुबह 10:44 मिनट से सुबह 11:28 मिनट तक रहेगा. दोपहर 3:10 मिनट से 3 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.