छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10 साल से सुंदर पत्नी के लिए रखता था व्रत, नवंबर में होगी शादी

राजधानी के वल्लभ नगर में रहने वाला आशीष मटरेजा बीते 10 साल से करवाचौथ पर निर्जला व्रत रखता आ रहा है. आज करवाचौथ के मौके पर ETV भारत से बात करते हुए आशीष ने बताया वे पिछले 10 साल से करवा चौथ का व्रत कर रहे हैं. आज के दिन आशीष पूरे विधि-विधान से निर्जला उपवास करते हैं और शाम को पूजा-अर्चना के साथ व्रत तोड़ते हैं.

पूजा करती निम्मी

By

Published : Oct 17, 2019, 11:51 PM IST

रायपुर: यूं तो करवाचौथ सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. लेकिन रायपुर में एक ऐसा शख्स भी है, जो पिछले 10 साल से सुंदर पत्नी की चाहत में करवाचौथ का व्रत रख रहा है.

10 साल से सुंदर पत्नी के लिए रखता था व्रत

राजधानी के वल्लभ नगर में रहने वाला आशीष मटरेजा बीते 10 साल से करवाचौथ पर निर्जला व्रत रखता आ रहा है. आज करवाचौथ के मौके पर ETV भारत से बात करते हुए आशीष ने बताया वे पिछले 10 साल से करवा चौथ का व्रत कर रहे हैं. आज के दिन आशीष पूरे विधि-विधान से निर्जला उपवास करते हैं और शाम को पूजा-अर्चना के साथ व्रत तोड़ते हैं.

आशीष ने बताया कि वे जब छोटे थे, उस समय उनकी बहनें करवाचौथ पर उपवास रखती थी. जिसे देख उन्होंने भी सुंदर पत्नी की कामना लिए उपवास रखना शुरू किया. 10 साल तक करवाचौथ का व्रत रखने के बाद इस साल आशीष को निम्मी मिली है. आशीष और निम्मी की इसी साल 19 नवंबर को शादी है.

आशीष का खुद का बिजनेस है और निम्मी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. इस करवा चौथ पर दोनों ने एक साथ उपवास रखा है और एक दूसरे को पानी पिलाकर व्रत तोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details