रायपुर: छत्तीसगढ़ में शातिर ठग अब तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामले में खम्हारडीह इलाके से 65 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला से डेढ़ फीसदी ब्याज देने का झांसा देकर 65 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है. मामले में आरोपी नीति मार्केटिंग संचालक बलराम राठौर और उसकी पत्नी रुचिता राठौर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
सावधान: डेढ़ फीसदी ब्याज के चक्कर में 65 लाख गवां बैठी महिला - ठगी की वारदात
रायपुर के खम्हारडीह इलाके में रहने वाली एक महिला ठगी की शिकार हो गई. बताया जा रहा है, पड़ोस में रहने वाले दंपत्ति ने महिला को डेढ़ फीसदी ब्याज का झांसा देकर 65 लाख रुपये की ठगी की वारदात को आंजाम दिया है.
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि संस्कार हाइट गायत्री नगर निवासी पिंकी दास अपनी बड़ी बहन डॉक्टर दीप दास के साथ रहती है, जो शिक्षा विभाग में अधिकारी है. इनके पड़ोस में रहने वाले सीए नीति मार्केटिंग कंपनी के संचालक बलराम राठौर और उनकी पत्नी रुचिता राठौर ने कंपनी में पैसा जमा करने पर डेढ़ फीसदी ब्याज देने का झांसा देकर इनसे 65 लाख रुपये की ठगी कर ली है.
पिंकी दास ने बताया कि 29 फरवरी 2018 को 64 लाख रुपये का चेक और एक लाख रुपये नकद जमा करने लिए दिए थे. इस दौरान बलराम ने पिंकी दास को बताया था कि निवेशकर्ताओं से जमीन के असली कागजात पोस्टडेटेड चेक भी कंपनी में जमा कराया जाता है. जिसपर पिंकी दास ने 1 साल के लिए जमीन के दस्तावेज और पैसे कंपनी में जमा करा दिए थे. अब जब एक साल बाद ब्याज जोड़कर पैसा वापस करने का समय आया तो आरोपी टालमटोल कर रहा है. जिसके बाद पिंकी दास ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.