रायपुर : राजधानी के माना थाने अंतर्गत नकटी गांव में एक महिला और उसके ढाई साल के मासूम बेटे की अधजली लाश मिली है. एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन महिला और बच्चे के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है.
रायपुर में मिली महिला और ढाई साल के मासूम की अधजली लाश - रायपुर क्राइम न्यूज
नकटी गांव में महिला और उसकी बेटे की अधजली लाश मिली है.
वहीं एसएसपी ने मामले में किसी बात को लेकर विवाद होने पर हत्या के बाद लाश को जलाए जाने की आशंका जताई है. गांव के मैदान में महिला और बच्चे की लाश को देखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी एंगल से जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में खुलासा होगा. वहीं एसएसपी आरिफ शेख का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. उन्होंने रेप जैसी घटना से इंकार किया है.