छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

न्योते पर नेताओं में तकरार, भगत की ताल पर रेणुका थिरकने को तैयार! - घोषणा पत्र के विमोचन

आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

A war between ministers for the tribal dance festival
न्योता को लेकर नेताओं में रार

By

Published : Dec 19, 2019, 2:13 PM IST

रायुुपर: छत्तीसगढ़ में जहां नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं, तो वहीं भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता एक दूसरे के खिलाफ सियासी बयानबाजी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में निकाय चुनाव के घोषणा पत्र के विमोचन के लिए अंबिकापुर पहुंची केंद्रीय जनजाति मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सरकार पर आदिवासी नृत्य महोत्सव में आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाया है, तो वहीं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भी करारा जवाब दिया है.

न्योते पर तकरार

रेणुका सिंह ने इस दौरान आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार घूम-घूम कर सबको आमंत्रण दिया जा रहा है, लेकिन उन्हें इसकी सूचना तक नहीं मिली है. इसके साथ ही रेणुका सिंह ने ये दावा भी किया कि वो इससे बड़ा आदिवासी महोत्सव आयोजित करेंगी और उस महोत्सव में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाएंगी.

पढ़ें: रेणुका सिंह को भी नचाएंगे और हम मांदर झोलेंगे :अमरजीत भगत

मंत्री अमरजीत ने मजाकिया अंदाज में दिया जवाब
रेणुका सिंह का अगला आरोप प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पर था, फिर भला अमरजीत कैसे चुप रह जाते. अमरजीत भगत ने भी अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और कहा कि, 'उन्हें इतनी जल्दबाजी क्यों है. हम उन्हें नहीं भूल सकते, जरूर बुलाएंगे. वो तैयार रहें उन्हें नचाएंगे और हम मांदर बजाएंगे. 'इतना ही नहीं मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग अपने प्रधानमंत्री की तरह सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना जानते हैं.

पढ़ें: रेणुका सिंह का पलटवार, कहा- 'भगत बजाएं मांदर, मैं जरूर नाचूंगी'

प्रदेश में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन
दरअसल, प्रदेश की कांग्रेस सरकार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन करने जा रही है. इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है. पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह सरगुजा के दौरे पर थीं, यहां उन्होंने भाजपा के निकाय चुनाव के घोषणा पत्र का विमोचन किया और पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा था कि कांग्रेस ने जो आदिवासी नृत्य समारोह रखा है. उसमें सरगुजा के आदिवासी नेताओं को निमंत्रण ना देकर देश विदेश के नेता मंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है.

'न्योता भेजने पर भी लोगों में नहीं रहता आने का साहस'
रेणुका बयान के जवाब में अमरजीत ने कहा कि 'जब पूरे देश से मेहमानों को यहां आमंत्रित किया जा रहा है, तो रेणुका सिंह को क्यों छोड़ेंगे, रेणुका सिंह को भी नचाएंगे और हम मांदर झोलेंगे (बजाएंगे).'भगत ने कहा कि, 'वो तैयारी करें आने के लिए, साहस होना चाहिए आने के लिए, कई बार हम लोग न्योता भेजते हैं, तो आने का साहस ही नहीं रहता लोगों में. केवल राजनीतिक बात करेंगे यह अच्छी बात नहीं है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details