छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर WALK FOR CAUSE कार्यक्रम का आयोजन - एडिशनल एसपी लखन पटेल

रायपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर walk for cause कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और समस्याओं का निराकरण करना है. आईपीएस अंकिता शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगी.

IPS Ankita Sharma
आईपीएस अंकिता शर्मा

By

Published : Mar 6, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 5:23 PM IST

रायपुर:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 मार्च को walk for cause कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और समस्याओं का निराकरण करना है. इसकी शुरूआत सुबह 7 बजे मरीन ड्राइव से घड़ी चौक तक वॉक करके कि जाएगी. कार्यक्रम 2 घंटे तक चलेगा. वॉक 3 किलोमीटर तक होगी.

रायपुर में walk for cause कार्यक्रम का आयोजन

ETV भारत पर देखिए महिला दिवस स्पेशल 'अपराजिता'

रायपुर पुलिस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और समस्याओं का निराकरण करना है. इसमे महिलाओं से खुलकर बातचीत की जाएगी ताकि वे अपनी समस्याएं परेशानी खुलकर बता सकें. कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. जिससे महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आगे बढ़े.

क्राइम अगेंस्ट वूमेन के लिए होगा आयोजन

आईपीएस अंकिता शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगी. एडिशनल एसपी लखन पटेल ने बताया जीरो क्राइम अगेंस्ट वूमेन के लिए 7 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने महिलाओं के साथ जज से अपील की है कि इस कार्यक्रम में भाग ले, और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के खिलाफ हम काम कर सके. साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं को न्याय दिला सके.

Last Updated : Mar 6, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details