रायपुर: स्वामी विवेकानंनद की जयंती पर सरकार की ओर से साइंस कॉलेज मैदान में 3 दिवसीय युवा महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल अनुसुइया उईके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.
बता दें कि तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में 7000 से अधिक प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण अंचलों की भी प्रतिभा का प्रदर्शन होगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख नृत्य नाचा करमा, ददरिया, गम्मत पंथी, राउत नाचा इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र होंगे.
वहीं इस कार्यक्रम में नृत्य के साथ-साथ भौंरा, गिल्ली-डंडा, बांटी जैसे छत्तीसगढ़ी खेलों का भी प्रदर्शन होगा. साथ ही 37 विधाओं में 821 विविध कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी. इस कार्यक्रम के मद्देनजर 3000 जवानों की तैनाती की गई है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा
- सीएम भूपेश बघेल रायपुर और दुर्ग के कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
- सुबह 11 बजे राजधानी के निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम की शिरकत करेंगे सीएम.
- दोपहर 12:00 बजे राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में युवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम.
- कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दुर्ग जिले के पाटन के लिए रवाना होंगे सीएम.
- सीएम बघेल पाटन के ग्राम कुर्मीगुंडरा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम का करेंगे शिरकत.
- कार्यक्रम के बाद रायपुर लौटेंगे सीएम.