छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः वीआईपी ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात यातायात पुलिसकर्मी को कार ने मारी टक्कर - रायपुर न्यूज

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन दो दिवसीय प्रवास दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस दौरान एक ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी कार की टक्कर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

raipur polic
रायपुर पुलिस

By

Published : Feb 4, 2021, 10:41 PM IST

रायपुरः प्रदेश में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के दौरे के दौरान एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक कार टक्कर मार दी. घटना के बाद घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रैफिक पुलिस को कार ने मारी टक्कर

राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पीटीएस के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक जवान को रौंदते हुए चली गई. ट्रैफिक जवान के सिर और शरीर पर गंभीर चोट आई है. जवान को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-राजधानी में 6 से 8 फरवरी तक युवा कांग्रेस का बुनियादी प्रशिक्षण शिविर

पुलिस की गई थी तैनाती
गुरुवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए रायपुर पुलिस ने पूरे वीआईपी रोड पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details