छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर में सो रही महिला के तकिए के पास गिरा उल्कापिंड, बाल-बाल बची जान - roof of a sleeping woman in a Canadian house

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबियों में रहने वाली एक महिला घर में जब सो रही थी. तभी सोते वक्त उल्टापिंड (Meteorite) महिला के घर की छत से छेद करते हुए महिला के तकिए के पास जा गिरा, लेकिन महिला को कुछ नहीं हुआ.

Meteorite
उल्टापिंड

By

Published : Oct 11, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 4:04 PM IST

कनाडा/रायपुर: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबियों (British Columbia) में एक आश्चर्यजनक घटना हुई है. जब रात में घर में सो रही महिला के बिस्तर पर उसके बगल में जा गिरा और इसी के साथा जाको राखे साइयां मार सके न कोय वाली कहावत सिद्ध हो गई. क्या आप यकीन कर सकते हैं कि अंतरिक्ष (Space) से एक महिला के बिस्तर पर उल्कापिंड (Meteorite) गिर जाए और उसका बाल भी बांका ना हो. कनाडा की महिला (Canadian Woman) के साथ ऐसा ही हुआ है.

ये घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) की है. यहां रूथ हैमिल्टन नाम की महिला के साथ देर रात हुआ. लेकिन महिला प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित (Protected From Natural Disaster) बच गई. जानकारी के मुताबिक महिला घर में जब सो रही थी. तभी सोते वक्त उल्टापिंड महिला के घर की छत से छेद करते हुए महिला के तकिए के पास जा गिरा, लेकिन महिला को कुछ नहीं हुआ. लेकिन महिला उस घटना के बाद काफी डरी और सहमी हुई है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details