छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला विधायक की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग

महिला विधायक की पोस्ट पर एक युवक के आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. युवक की टिप्पणी के खिलाफ विधायक समर्थकों ने शिकायत दर्ज कराई है.

By

Published : May 29, 2020, 2:50 PM IST

objectionable comments on post
महिला विधायक की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी

रायपुर: एक महिला विधायक के फेसबुक पोस्ट पर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष और रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव जयंत साहू ने तेलीबांधा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

विधायक ने दी थी जन्मदिन की बधाई

शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी से टिप्पणी करने वाले युवक पिकेश साहू को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके साथ ही शिकायतकर्ताओं ने फेसबुक पोस्ट पर आरोपी युवक की ओर से की गई टिप्पणी का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. बता दें कि महिला विधायक ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) महामंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य (एआईसीसी) पंकज शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है.

पढ़ें:रायपुर: कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कार्यकर्ताओं में नाराजगी

सोशल मीडिया पर की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी से कार्यकर्ता और विधायक के समर्थकों में नाराजगी है. कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसके साथ ही रायपुर संभाग के छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष ने भी मामले की शिकायत करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने और उस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए तेलीबांधा थाने में शिकायत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details