छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jun 15, 2021, 8:08 AM IST

ETV Bharat / state

पैसों के लेनदेन से परेशान शख्स ने सिविल लाइन थाने में की आत्मदाह की कोशिश

सोमवार को एक शख्स ने रायपुर सिविल लाइन थाने (Raipur Civil Line Police Station) में आत्मदाह की कोशिश की (man attempted self immolation). हालांकि पुलिस ने युवक को ऐसा करने से रोक लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Raipur Civil Line Police Station
रायपुर सिविल लाइन थाना

रायपुर: सिविल लाइन थाने (civil line police station) में सोमवार शाम को एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. दरअसल युवक अचानक पेट्रोल लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गया और आत्मदाह करने की कोशिश (attempt to commit suicide) करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने युवक से माचिस और पेट्रोल से भरा डिब्बा छीनकर उसे थाने में ही पकड़े रखा. पुलिस युवक से पूछताछ कर कारण जानने की कोशिश कर रही है.

पैसों के लेनदेन का मामला

युवक का नाम पंकज जग्गी बताया जा रहा है, जो मोवा का रहने वाला है. युवक ने पुलिस को बताया कि उसने किसी नेता से पैसे उधार लिए थे. अब पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. जिससे परेशान होकर युवक रायपुर सिविल लाइन थाने (Raipur Civil Line Police Station) पहुंचा था और यहां आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने युवक से पेट्रोल का डिब्बा, माचिस और उसकी स्कूटी जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

टोनही प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर से भी सामने आया था मामला

बीते 10 जून को बिलासपुर में भी एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास (suicide attempt) किया था. ये मामला टोनही प्रताड़ना से जुड़ा हुआ था. गांव के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी. गांव वालों से परेशान होकर महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया था. हालांकि समय रहते परिजनों ने उसे देख लिया. महिला को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया.

टोनही होने का लगाया जाता था आरोप

कोनी थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोग रोज महिला को प्रताड़ित करते थे. उस पर टोनही होने का आरोप लगाते थे. महिला इससे काफी परेशान हो गई थी. तंग आकर महिला ने 10 जून को अपने घर की छत पर खुद को आग के हवाले कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details