छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सीसीटीवी कैमरा इन्स्टॉल कर रहे ऑपरेटर पर चाकू से हमला - Fencing Case in Raipur

रायपुर में बदमाशों ने सीसीटीवी ऑपरेटर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Deendayal Upadhyay Nagar Police Station
दीनदयाल उपाध्याय नगर में चाकूबाजी

By

Published : Sep 22, 2020, 9:50 AM IST

रायपुर: शहर के दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. महादेव घाट मंदिर के पास सीसीटीवी कैमरा फिट कर रहे ऑपरेटर पर बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय वीरेंद्र यादव जो कि एचडीडी मशीन का ऑपरेटर है, वह महादेव घाट मंदिर के पास सीसीटीवी कैमरा लगा रहा था. उसके साथी कुछ दूर पर अंडरग्राउंड वायरिंग के लिए गड्ढा खोद रहे थे, तभी अचानक कुछ युवक आकर वीरेंद्र यादव के साथियों के साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने गए वीरेंद्र को आरोपी गुड्डू और अन्य साथियों ने मारपीट कर जान से मारने की नीयत से पेट और कमर में दो बार चाकू से वार कर दिया.

दीनदयाल उपाध्याय नगर में चाकूबाजी

अपराध को रोकने के लिए लगाया जा रहा कैमरा

इस हमले में वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने वीरेंद्र की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी गुड्डू और उसके साथियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि स्मार्ट सिटी रायपुर के तहत पूरे शहर में विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. शहर में बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए कैमरा लगाने का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details