छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहले प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर इस तरह किया अपना अंत - कांइम न्यूज रायपुर

आरंग विकासखंड के ग्राम अकोली कला में युवक नोहर सिंह गेंड्रे के प्रेम प्रस्ताव को ठुकराने पर उसने प्रेमिका की हत्या कर दी.

पहले प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर इस तरह किया अपना अंत

By

Published : Aug 10, 2019, 9:44 PM IST

रायपुरः जिले के थाना आरंग में प्यार में पागल एक युवक ने पहले तो प्रेमिका को मौत के घाट उतारा फिर खुद भी मौत को गले लगा लिया. आरंग विकासखंड के ग्राम अकोली कला में युवक नोहर सिंह गेंड्रे के प्रेम प्रस्ताव को ठुकराने पर उसने प्रेमिका की हत्या कर दी.

पहले प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर इस तरह किया अपना अंत

हत्या का पूरा मामला
आरंग विकासखंड के ग्राम अकोली कला में दिन दहाड़े एक 16 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से गला रेत हत्या का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि युवती की हत्या गांव के ही युवक नोहर सिंह गेंड्रे ने किया है. पुलिस के द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला की युवक नाबालिग के घर से संदिग्ध हालात में निकला था. आरोपी के चहरे पर नाखुनों के नोचने का निशान था. युवती के माता-पिता ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी ने कई बार युवती के साथ छेड़छाड़ किया है. इसके लिए युवक को समझाया गया था.

हत्या के बाद खुद भी फंदे से लटका
युवती की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी. साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक के मोबाइल को भी लगातार निगरानी पर रखा गया, जिससे उसका लोकशन का पता लगाया गया. साइबर सेल के द्वारा बताए गए लोकेशन पर पुलिस टीम के पहुंचने पर देखा एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी हुई है. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर बताया कि आरोपी ने युवती की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details