छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दोस्तों की पहल, गरीबों को खाने के साथ चाय की भी कर रहाे व्यवस्था - रायपुर में कोरोना वायरस का प्रभाव

शहर का ये युवा ग्रुप लॉकडाउन की स्थिती में किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने देता है. 8-10 दोस्तों का यह ग्रुप आपस में रकम जुटाकर खाना लाता है और गरीबों को बांटता है. इसमें दोपहर का खाना और शाम की चाय भी शामिल है.

A group of friends are arranging food and tea for the poor in Raipur
युवाओं ने की खाने के साथ चाय की व्यवस्था

By

Published : Mar 29, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 3:53 PM IST

रायपुर:रेलवे स्टेशन चौक स्थिति लोधीपारा के कुछ युवाओं ने गरीबों के भोजन कराने की एक पहल की है. ये 8-10 दोस्तों का एक ग्रुप है जो आपस में पैसे जमा कर गरीबों को खाना खिला रहा है.

युवाओं ने की गरीबों के खाने के साथ चाय की व्यवस्था

कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉग डाउन किया गया है. जिसकी वजह से लगभग सभी काम-धंधे बंद हो गए हैं. ऐसे में गरीब लोगों को खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. गरीब लोगों की मदद करने के लिए सरकार और निजी संस्था लगातार सहयोग कर रही है. ऐसे में ये दोस्त मिल कर गरीबों को खाना खिला रहे है और शाम को चाय भी पिलाते हैं.

गरीबों को बांटते हैं खाद्य सामग्री

इस ग्रुप में अमन जाधव, लकी चौहान, विक्की सोनकर, विकास सोनकर और प्रहलाद यादव है जो आपस में रुपये जमा कर खाद्य सामग्री लाता है. और गरीबों में बांटता है. देखने से भले ही यह मदद छोटी लग रही हो. लेकिन इस तरह से यदि दूसरे लोग भी सामने आने लगे तो प्रदेश में लॉग डाउन के दौरान गरीबों के सामने उत्पन्न हुई भोजन की समस्या से उन्हें निजात दिलाया जा सकता है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details