रायपुर:रेलवे स्टेशन चौक स्थिति लोधीपारा के कुछ युवाओं ने गरीबों के भोजन कराने की एक पहल की है. ये 8-10 दोस्तों का एक ग्रुप है जो आपस में पैसे जमा कर गरीबों को खाना खिला रहा है.
कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉग डाउन किया गया है. जिसकी वजह से लगभग सभी काम-धंधे बंद हो गए हैं. ऐसे में गरीब लोगों को खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. गरीब लोगों की मदद करने के लिए सरकार और निजी संस्था लगातार सहयोग कर रही है. ऐसे में ये दोस्त मिल कर गरीबों को खाना खिला रहे है और शाम को चाय भी पिलाते हैं.