रायपुरः राजधानी रायपुर के महालेखाकार आवासीय परिसर में रविवार को एक मासूम दर्दनाक हादसे का शिकार हुई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने भाई और कॉलोनी के दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेल रही थी. इस दौरान खेलते-खेलते वो मेन होल से नीचे गिर गई.
रायपुर: खेलते वक्त छत से नीचे गिरी मासूम की इलाज के दौरान मौत - mahalekhakar awasiy parisar accident
रायपुर के महालेखाकार परिसर की छत से मासूम बच्ची नीचे गिर गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मासूम बच्ची की मौत
आनन -फानन में बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक स्वीटी की उम्र महज पांच साल थी. मृतक बच्ची के पिता विजय लकड़ा महालेखाकार ऑफिस में लेखापाल के पद में कार्यरत हैं. मामले में विधानसभा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करा जांच शुरू कर दी है.