रायपुर :राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाने के घोरभट्टी गांव में खूनी संघर्ष की बड़ी खबर सामने आई है. 15 से 20 लोगों ने लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर रात में घर में घुसकर एक परिवार पर हमला बोला है. लाठी, डंडे से जमकर पीटा है. हमले में 2 महिला, 1 बुजुर्ग समेत कुल 6 लोग घायल हुए हैं.
हमले में 2 की हालत गंभीर है. मामला खरोरा थाने क्षेत्र का है. सभी घायलों को नारायणा अस्पताल में लाया गया है.