रायपुर: चीन के वुहान शहर में जन्मा कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. इससे हमारे देश में भी तालाबंदी का माहौल है. वैसे देखा जाए, तो सबसे पहले लॉकडाउन की मार कोचिंग सेंटर्स और सिनेमाघरों पर ही पड़ी थी, लेकिन अब लोगों ने रोजगार के लिए लॉकडाउन के बीच इंटरनेट का फायदा उठाना शुरू कर दिया है. ऑनलाइन क्लासेज़ के जरिए विभिन्न क्षेत्रों के लोग छात्रों को घर बैठे प्रशिक्षण दे रहे हैं. ऐसी ही पहल की है रायपुर में थिएटर आर्टिस्ट सिग्मा उपाध्याय और उनके पति अभिषेक चौधरी ने.
ETV भारत की टीम ने जब लॉकडाउन के दौरान नाट्यकला का प्रशिक्षण देने वाले इस दंपति से जानकारी ली, तो थिएटर आर्टिस्ट सिग्मा उपाध्याय और उनके पति अभिषेक चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज़ शुरू करने से पहले वे डरे हुए थे, लेकिन अब सबकुछ ठीक है. ऑनलाइन क्लासेज़ शुरू हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सिलेबस को बहुत सोचने के बाद बनाया गया है, ताकि स्टूडेंट्स को लाभ मिले. जिसमें फ्लैश स्कोर की एक्टिंग, एलिमेंट्री वर्कशॉप, नौ रस, बॉडी आर्किटाइप और एक्टिंग की टेक्निक बताई जा रही है.
SPECIAL: 'काले हीरे' की चमक से धुंधली हो रही ऊर्जाधानी की तस्वीर, बीमार हो रहे लोग
8 साल से 70 साल के स्टूडेंट्स सीख रहे एक्टिंग
थियेटर आर्टिस्ट सिग्मा उपाध्याय ने बताया कि 8 साल से लेकर 70 साल के स्टूडेंट्स क्लास में सीख रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग बैच में डिवाइड किया गया है. उस दौरान 180 से अधिक एप्लीकेशन आए थे, जिनमें से 25 लोगों को चुना गया है, जिन्हें अब प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं अभिषेक ने बताया कि लॉकडाउन लगातार बढ़ता जा रहा था, ऐसे में ख्याल आया कि काम कैसे चलेगा, तब हमने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का फैसला लिया.