छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का एक दल गांधी आश्रम वर्धा के लिए सोमवार को होगा रवाना - Gandhi Ashram Wardha

गांधी के दर्शन को समझने के लिए सोमवार को रायपुर से कार्यकारिणी सदस्य जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी रवाना होंगे. वहां पहुंचकर वे गांधी के विचारधारा से अवगत होंगे.

मोहन मरकाम
mohan markam

By

Published : Jan 10, 2021, 3:43 PM IST

रायपुर: कांग्रेस ने गांधी आश्रम सेवाग्राम वर्धा में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. 11 जनवरी को इसमें शामिल होने के लिए रायपुर से कार्यकारिणी सदस्य जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी रवाना होंगे. वे गांधी के विचारों से रूबरू होंगे. सभी पदाधिकारियों को राष्ट्र और समाज हित में कांग्रेस के योगदान को बताया जाएगा. साथ ही विघटनकारीशक्तियों से निपटने और संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन भी सिखाया जाएगा.

कांग्रेस का एक दल वर्धा आश्रम के लिए होगा रवाना

वर्धा प्रशिक्षण शिविर को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि गांधी की विचारधारा देश को जोड़ती है. गांधी के दर्शन को समझने के लिए वे सोमवार को राजीव भवन से सुबह 7 बजे रवाना होंगे. प्रदेश कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष समेत 80 लोगों की टीम रवाना होगी. उन्होंने बताया कि गांधी की विचारधारा ने एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. जो देश की आजादी और निर्माण में अहम होगी.

पढ़ें : ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया राजीव भवन का घेराव

प्रभारी सचिव चंदन यादव रहेंगे मौजूद

इस दल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत 41 सदस्य कार्यकारिणी, 36 जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोर्चा संगठन, महिला कांग्रेस सेवा दल के चारों प्रदेश प्रमुखों, संचार विभाग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री सलाहकार सहित राजेश तिवारी शामिल होंगे. इसमें कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details