रायपुर: कांग्रेस ने गांधी आश्रम सेवाग्राम वर्धा में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. 11 जनवरी को इसमें शामिल होने के लिए रायपुर से कार्यकारिणी सदस्य जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी रवाना होंगे. वे गांधी के विचारों से रूबरू होंगे. सभी पदाधिकारियों को राष्ट्र और समाज हित में कांग्रेस के योगदान को बताया जाएगा. साथ ही विघटनकारीशक्तियों से निपटने और संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन भी सिखाया जाएगा.
वर्धा प्रशिक्षण शिविर को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि गांधी की विचारधारा देश को जोड़ती है. गांधी के दर्शन को समझने के लिए वे सोमवार को राजीव भवन से सुबह 7 बजे रवाना होंगे. प्रदेश कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष समेत 80 लोगों की टीम रवाना होगी. उन्होंने बताया कि गांधी की विचारधारा ने एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. जो देश की आजादी और निर्माण में अहम होगी.