छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: स्वच्छता पखवाड़ा के 9वें दिन स्वच्छ जागरूकता थीम का आयोजन - sawachta pakhwada 9th day

16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के 9वें दिन स्वच्छ जागरूकता (इन हॉउस) थीम का आयोजन किया गया.

swachhta pakhwada Events in raipur
स्वच्छता पखवाड़ा

By

Published : Sep 25, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 1:37 PM IST

रायपुर : भारतीय रेलवे ने 'स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत' के तहत 'स्वच्छता-पखवाड़ा' का आयोजन किया गया है. 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित इस स्वच्छता सेवा-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों और गाड़ियों में हर दिन के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

स्वच्छ जागरूकता थीम आयोजन
स्वच्छता पखवाड़ा के नवें दिन स्वच्छ जागरूकता(इन हॉउस) थीम पर रायपुर रेल मंडल में सभी कार्यालयों, रेल आवास, स्टेशन परिसरों के रनिंग रूम, डॉरमेट्री, रिटायरिंग रूम, यात्री प्रतीक्षालय, रेस्ट हॉउस, सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस, स्वास्थ्य यूनिट मे सैनिटाइजेशन के लिए जागरूक किया.
स्वच्छ जागरूकता थीम आयोजन

पढ़ें :बलौदाबाजार : 18 करोड़ की सड़क डेढ़ साल में हुई जर्जर, ठेकेदार को नोटिस

स्वच्छता विषयों पर चर्चा
स्वास्थ्य यूनिटों में कोविड -19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए उसके बचाव के लिए सैनिटाइजेशन का काम किया गया. रायपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश विश्नोई ने स्वच्छता वेबीनार ऑनलाइन के जरिए मुख्यालय के अधिकारियों से स्वच्छता के विषयों पर चर्चा की. इसमें रायपुर रेल मंडल के साथ बिलासपुर मुख्यालय के अधिकारी भी शामिल हुए.

स्वच्छ जागरूकता थीम आयोजन
'रेलवे को अपना सहयोग दें'कोविड -19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग माध्यम से कोरोना के बचाव, सैनिटाइजेशन का कार्य और अपने आप को कैसे सुरक्षित रखा जाये इस पर चर्चा की गई. इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए लोगों से यह भी आग्रह किया गया कि कोविड -19 महामारी से बचने के लिए जो कार्य चलाये जा रहे हैं, इससे बेहतर काम के लिए जरूरी सलाह दें, ताकि इसे और बेहतर किया जा सके. उन्होंने कहा कि 'स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत' बनने में अपनी अहम भूमिका अदा करें और रेलवे को अपना सहयोग प्रदान करें.
Last Updated : Sep 25, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details