रायपुर : भारतीय रेलवे ने 'स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत' के तहत 'स्वच्छता-पखवाड़ा' का आयोजन किया गया है. 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित इस स्वच्छता सेवा-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों और गाड़ियों में हर दिन के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
रायपुर: स्वच्छता पखवाड़ा के 9वें दिन स्वच्छ जागरूकता थीम का आयोजन - sawachta pakhwada 9th day
16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के 9वें दिन स्वच्छ जागरूकता (इन हॉउस) थीम का आयोजन किया गया.
स्वच्छता पखवाड़ा
पढ़ें :बलौदाबाजार : 18 करोड़ की सड़क डेढ़ साल में हुई जर्जर, ठेकेदार को नोटिस
स्वच्छता विषयों पर चर्चा
स्वास्थ्य यूनिटों में कोविड -19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए उसके बचाव के लिए सैनिटाइजेशन का काम किया गया. रायपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश विश्नोई ने स्वच्छता वेबीनार ऑनलाइन के जरिए मुख्यालय के अधिकारियों से स्वच्छता के विषयों पर चर्चा की. इसमें रायपुर रेल मंडल के साथ बिलासपुर मुख्यालय के अधिकारी भी शामिल हुए.
Last Updated : Sep 25, 2020, 1:37 PM IST