रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में नगरीय निकायों को 98 करोड़ दो लाख रुपए की राशि दी गई है. जिसमें महापौर और पार्षद निधि के 67 करोड़ 40 लाख, शुल्क राशि क्षतिपूर्ति के 30 करोड़ 32 लाख और कटघोरा हॉटस्पॉट को दिया जाने वाला 30 लाख रुपए का विशेष पैकेज शामिल है. नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में राशि स्वीकृत की गई है.
नगरीय निकायों को दी गई 98 करोड़ की राशि इस राशि का उपयोग निकायों की व्यवस्था को सही तरीके से संचालित करने के अलावा जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था, मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई समेत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किया जाएगा.
पीलिया के रोकथाम के लिए भी उठाए जा रहे कदम
मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के निर्देश पर राजधानी रायपुर में पीलिया के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. मंत्री डहरिया लगातार पीलिया नियंत्रण के लिए किए जा रहे कामों की समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश के सभी 14 नगर पालिक निगमों में अब तक संभावित 60 किलोमीटर दूषित पाइपलाइन में से करीब 40 किलोमीटर की पाइप लाइन बदली जा चुकी है. वहीं बची हुई 20 किलोमीटर की पाइप लाइन बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है.
कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वॉर्ड ऑफिसों में हेल्प डेस्क संचालित करने के आदेश दिए हैं, जहां पर संक्रमण से बचाव की जानकारी, साफ-सफाई, हाइजीन से संबंधित जानकारी और जरूरत पड़ने पर मरीजों के परीक्षण और उपचार के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था भी की गई है.
इसके अलावा कोरोना वायरस से संबंधित शिकायत और सुझाव देने के लिए टोल फ्री नंबर 1100 भी जारी किया गया है.