रायपुर: छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए राज्य शासन ने कोविड जांच की अनिवार्यता संबंधी दिशा-निर्देशों में आंशिक संशोधन किया है. अब रेल, सड़क और हवाईमार्ग से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए 96 घंटे के अंदर की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट मान्य होगी. कोरोना से बचाव के टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को भी राज्य में प्रवेश दिया जाएगा. ऐसे लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र साथ रखना होगा.
21 मई से प्रभावी होगा आदेश
फ्लाइट से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए बोर्डिंग के समय RT-PCR जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. सरकार की ओर से जारी ये नए दिशा-निर्देश 21 मई यानी शुक्रवार से प्रभावी होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संभागों के आयुक्तों, पुलिस रेंज के महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को नए दिशा-निर्देशों के संबंध में गुरुवार को परिपत्र जारी किया है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में लॉकडाउन में बिना वजह घूमने वाले 5 लोगों से वसूला गया जुर्माना