रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को बने आज 2 साल पूरे हो गए हैं. राज्य महिला आयोग की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे होने पर शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड में 9100 वर्ग फीट की विशाल रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. इस रंगोली की लंबाई लगभग 130 फीट और चौड़ाई 70 फीट है.
मुख्यमंत्री करेंगे अवलोकन
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया इस विशाल रंगोली का अवलोकन करेंगे. वे शाम 5:00 बजे यहां पहुंचकर इस विशाल रंगोली का अवलोकन करेंगे. वहीं आम लोग ये रंगोली दोपहर 2 बजे से देख सकेंगे.
रंगोली से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी पढ़ें :EXCLUSIVE: 'भूपेश बघेल आतंक का चेहरा, टीएस बाबा को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं'
100 आरती की थाली से होगा मुख्यमंत्री का स्वागत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब शाम 5 बजे इस रंगोली का अवलोकन करने आएंगे, तब 100 महिलाएं आरती की थालियों और दीपक से मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री का स्वागत करेंगी. साथ ही महिला आयोग के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी और पुस्तिकाओं का वितरण भी इस दौरान किया जाएगा.
रंगोली से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी दो साल के कामों को किया जाएगा प्रदर्शित
9100 फीट में बनाई जा रही इस रंगोली में भूपेश सरकार के पिछले 2 साल में हुए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने दावा किया है कि राज्य में अब तक इतनी बड़ी रंगोली नहीं बनाई गई है.
रंगोली से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी