रायपुर: आरंग थाना के चरौदा गांव में ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम भूषण धीवर है. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है.
ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से बच्चे की मौत
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान के मुताबिक बच्चा भूषण धीवर गांव के ही प्रेमलाल साहू के ब्यारा में खड़े ट्रैक्टर के पास खेल रहा था. ट्रैक्टर ब्यारा के ढलान पर खड़ा था और गियर में था. इस दौरान जब भूषण ट्रैक्टर से उतर रहा था तब उसका पैंट ट्रैक्टर के गियर में फंस गया और ट्रैक्टर न्यूटल में होकर चलने लगा.
एक गांव ऐसा भी: छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव जहां अभी तक नहीं पहुंचा कोरोना