रायपुर:केंद्र सरकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसफॉर यूथ प्रोग्राम (Responsible AI for Youth) के फेज 2 के लिए छत्तीसगढ़ के 9 छात्रों का चयन हुआ है. इसमें सर्वाधिक छात्र महासमुंद के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हैं. यहां से सात छात्रों का चयन हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने चयनित विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी है.
युवा दिवस के अवसर पर देशभर से प्राप्त कुल आइडियाज में से युवा दिवस के अवसर पर विभाग के एमडी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सिंह ने फेज-2 के लिए टाॅप-100 छात्रों के परिणाम जारी किए हैं. इनमें छत्तीसगढ़ से कुल 9 छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें से सात छात्र महासमुंद जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra के हैं. एक शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर से और एक शासकीय स्कूल बेमेतरा से हैं.
पढ़ें: सुदर्शन पटनायक ने दिया 'यूथ कॉल फॉर न्यू इंडिया' का संदेश
चयनित छात्रों के नाम
- वैभव देवांगन, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
- धीरज यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
- घनश्याम निषाद, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
- यमुना यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
- हिमांशी देवांगन, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
- परमेश्वरी यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
- गोपिका देवांगन, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
- अंजलि निर्मलकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा, बेमेतरा
- अंकिता नामदेव, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल, रायपुर
पढ़ें: राष्ट्रीय युवा दिवस : युवा पीढ़ी के लिए क्यों खास हैं विवेकानंद