रायपुर:रेल यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेन चलाएगी जाएंगी. इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गुजरेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर (2020) तक इस गाड़ी का परिचालन होगा. यह गाड़ी 07005 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद से 22 और 29 अक्टूबर, 5,12,19 और 26 नवम्बर (2020) को चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 25 अक्टूबर, 1, 8, 15, 22 और 29 नवम्बर (2020) को चलेगी.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरेगी 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन - Raipur to Hyderabad trains
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गुजरेगी. हैदराबाद और रक्सौल के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक होगी. यशवंतपुर और कोरबा के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से होगी. इसी प्रकार अन्य कई ट्रेन चलेगी.
यशवंतपुर और कोरबा के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से होगी. 02251/02252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर (2020) तक इस गाड़ी का परिचालन होगा. यह गाड़ी 02251 यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर (2020) तक चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02252 कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोरबा से 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर (2020) तक चलेगी.
दुर्ग और जम्मूतवी का संचालन 21 अक्टूबर से
दुर्ग और जम्मूतवी के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा से 21 अक्टूबर होगी. 02815/02816 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 27 नवम्बर 2020 तक किया जाएगा. गाड़ी संख्या 02815 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक बुधवार को 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2020 तक चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02816 जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से प्रत्येक शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर 2020 तक चलेगी.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने भुवनेश्वर-एलएलटी, पूरी-सूरत, पूरी-एलएलटी, विशाखापट्टनम-निजामुदिन और विशाखापट्टनम-एलएलटी सहित पांच पूजा स्पेशल ट्रेनों की सुविधा
- 02880/02879 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 22 अक्टूबर से 2 दिसंबर (2020) तक इस गाड़ी का परिचालन होगा. यह गाड़ी 02880 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को भुवनेश्वर से 22, 26 और 29 अक्टूबर, 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 नवम्बर 2020 तक चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 24, 28 और 31 अक्टूबर, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 नवम्बर, 2 दिसम्बर 2020 तक चलेगी. इन गाड़ी का ठहराव और समय सारणी पूर्व में चल रही 12880/12879 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर-साप्ताहिक एक्सप्रेस का बेलपहाड़ स्टेशन को छोडकर बाकी सभी स्टेशनों में इस स्पेशल गाड़ी का ठहराव दिया गया है.
- 02827/02828 पूरी-सूरत-पूरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 25 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा. यह गाड़ी 02827 पूरी-सूरत साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को पूरी से 25 अक्टूबर, 1, 8, 15, 22 और 29 नवम्बर 2020 तक चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02828 सूरत-पूरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सूरत से 27 अक्टूबर, 3, 10, 17 और 24 नवम्बर, 1 दिसम्बर 2020 तक चलेगी.
- 02866/02865 पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से 26 नवम्बर 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा. यह गाड़ी 02866 पूरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को पूरी से 20 और 27 अक्टूबर, 3, 10, 17 और 24 नवम्बर 2020 तक चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 22 और 29 अक्टूबर, 5, 12, 19 और 26 नवम्बर 2020 तक चलेगी.
- 02817 / 02818 विशाखापट्टनम-निजामुदिन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से 1 दिसबंर 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा. यह गाड़ी 02817 विशाखापट्टनम-निजामुदिन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को विशाखापट्टनम से 20 अक्टूबर से 29 नवम्बर 2020 तक चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02818 निजामुदिन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार , शनिवार, सोमवार और मंगलवार को निजामुदिन से 22 अक्टूबर से 1 दिसम्बर 2020 तक चलेगी. इस गाड़ी में कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.
- 02857/02858 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 25 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा. यह गाड़ी 02857 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम से 25 अक्टूबर, 1, 8, 15, 22, और 29 नवम्बर 2020 तक चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02858 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 27 अक्टूबर, 3, 10, 17, और 24 नवम्बर, 1 दिसम्बर 2020 तक चलेगी.