छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

World Post Day 2021: कभी तकते थे डाकिए की राह, अब खत्म हो रहा उनका अस्तित्व - Smart phone

मौजूदा समय में डाक विभाग (Post office)का अस्तित्व ही खत्म हो चुका है. दुनिया डिजिटल (Digital) हो गई है और आजकल के लोग डिजिटल (Digital) की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में डाक विभाग (Post office) का अस्तित्व बचाये रखने को लेकर हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस (World Post Day 2021) मनाया जाता है, जिसका मकसद डाक के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

World Post Day 2021
विश्व डाक दिवस

By

Published : Oct 8, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 6:28 AM IST

रायपुर:एक वक्त हुआ करता था, जब लोग सड़कों पर निगाहें टिकाये बैठे रहते थे... कब डाकिया (Post men) आयेगा और अपनों का संदेशा हमें देगा. हालांकि वक्त के साथ ये सब बदल गया. पहले लोग दूर बैठे अपनों से बातें करने के लिए चिट्ठी का प्रयोग किया करते थे. हालांकि मौजूदा समय डिजिटल (Digital)हो गया है. आज के डिजिटल युग ने लोगों को चिट्ठी लिखने की जरूरत ही खत्म कर दी है. जिससे डाक के लिए समस्या पैदा हो गई है.

पहले जहां लोग डाकिये के इंतजार में रहते थे, वहीं अब लोग डाक घर जाने से भी कतराते हैं. हर चीज सुलभ हो गई है.चाहे किसी को पैसा भेजना हो या फिर किसी को कोई संदेश देना... ये सारी चीजें डिजिटल दुनिया (Digital world) के अंदर काफी सुलभ हो चुकी है. अब लोग पलक झपकते एक जगह से दूसरे जगह पैसा भेज सकते हैं. अपनों से न सिर्फ फोन पर बात कर सकते हैं बल्कि उन्हें दूर से फोन पर वीडियो कॉल (Video call) के जरिए देख भी सकते हैं.

आधुनिकीकरण ने की डाकियों की भूमिका खत्म

बीते कुछ दशकों से जिस तरह से आधुनिकीकरण का विकास होता जा रहा है, वैसे-वैसे डाकियों की भूमिका समाप्त होती जा रही है. आज इस डिजिटाइजेशन (Digitization) के दौर में वो चिट्ठियां कोसों दूर छूट गईं हैं. तो वहीं, डाक के अस्तित्व को बचाने को लेकर हर वर्ष विश्व डाक दिवस (World Post Day 2021) मनाया जाता है. हर वर्ष 9 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है, जिसका मकसद डाक के प्रति लोगों को जागरूक करना और अपनी विभिन्न सेवाओं को बताना है.बताया जा रहा है कि भारत में लार्ड डलहौजी (Lord Dalhousie) ने 165 साल पहले 1 अक्टूबर, 1854 को भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) की स्थापना की थी.

ये था डाक का महत्व

कहा जाता है कि डाक के महत्व की वजह से 9 अक्टूबर, 1874 को स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में 22 देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का गठन हुआ था. इसके बाद साल 1969 में टोक्यो, जापान में आयोजित सम्मेलन में विश्व डाक दिवस के रूप में 9 अक्टूबर के दिन का चयन किया गया था. यही वजह है कि हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है.भारत एक जुलाई 1876 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना था. भारत एशिया का पहला ऐसा देश है, जो सबसे पहले यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना.

Indian Air Force Day 2021: आजाद भारत से पहले रॉयल इंडियन एयर फोर्स था नाम

शुरू से ही प्रथम श्रेणी का सदस्य रहा भारत

बताया जाता है कि जनसंख्या और अंतरराष्ट्रीय मेल ट्रैफिक के आधार पर भारत शुरू से ही प्रथम श्रेणी का सदस्य रहा है. इसके साथ ही भारतीय डाक, देश के उन प्रमुख और पुराने विभागों में शामिल है, जो 18वीं शताब्दी से चली आ रहा है. डाक विभाग पिछले डेढ़ दशक से देश के अंदर ही नहीं, बल्कि एक से दूसरे देश तक सूचना पहुंचाने का सर्वाधिक विश्वसनीय, सुगम और सबसे सस्ता साधन रहा है.

विभाग ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम किया

इतना ही नहीं पत्रों, पार्सलों, निमंत्रण पत्रों और मनीऑर्डर आदि को लोगों के घर-घर पहुंचाना हो, या फिर बाहर से आये हुए पत्र और पार्सल को उस स्थान पर सुरक्षित भेजने की व्यवस्था करनी हो, इस विभाग ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम किया है, लेकिन कुछ दशकों से डाक के क्षेत्र में प्राइवेट कम्पनियों के पैर पसारने और सूचना तकनीक के कई नये माध्यम आने के कारण डाक विभाग की भूमिका लगातार कम होती गयी है.

डिजिटल ने खत्म किया अस्तित्व

हालांकि वर्तमान में डाक विभाग का अस्तित्व लगभग खत्म हो गया है.अब दुनिया डिजिटल हो गयी है. सारे काम कंप्यूटर से होने लगे हैं और सूचनाओं का आदान-प्रदान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से होने लगा है. ऐसे में संदेश भेजने के लिए अब लोगों को लंबी- लंबी चिट्ठियां लिखने की जरूरत नहीं है और न ही सही समय और सही जगह पर चिट्ठी पहुंचने का इंतजार करने की जरूरत. भले ही डाक समय के साथ पीछे छूटता जा रहा हो, लेकिन आज भी डाक का बहुत महत्व है, क्योंकि आज भी इस आधुनिक दौर में डाक का प्रयोग पत्रों, पार्सलों के लिए उपयोग किया जा रहा है. बस जरूरत है कि डाक को भी अन्य सरकारी विभागों की तरह ही और हाईटेक करने की. जिससे डाक विभाग का अस्तित्व भविष्य में बना रहे.

Last Updated : Oct 9, 2021, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details